Breaking News

देवरिया में लार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 212 पेटी अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Bolta Sach News
|
Big incident of lar police in Deoria
बोलता सच/देवरिया : देवरिया जिले की लार पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार ले जाई जा रही 212 पेटी देसी शराब बरामद की। दो वाहनों में छिपाकर ले जाई जा रही इस शराब की मात्रा लगभग 1908 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, लार थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सुबह वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो पिकअप वाहनों में अवैध शराब भरकर बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भागलपुर पिंडी-लार मार्ग पर सजांव और रेवली गांव के पास विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान दो संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देवली के पास घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया। इस दौरान एक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया।
वाहनों की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब मिली। जांच में पता चला कि बोलेरो (UP63AA2205) से 15 पेटी और बोलेरो पिकअप (UP52AT3026) से 197 पेटी शराब लादी गई थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 5,24,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से पकड़े गए तस्कर दिनेश यादव, पुत्र रामसकल यादव निवासी डुमरी मठिया, थाना लार को हिरासत में ले लिया है। वहीं, फरार चालक की पहचान शिवकुमार, पुत्र रामझाजा यादव के रूप में हुई है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
बरामद वाहन और शराब को सीज कर लिया गया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply