Breaking News

देवरिया: भटनी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bolta Sach News
|
Deoria At Bhatni station
बोलता सच देवरिया : भटनी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे में जिगना मिश्र गांव निवासी देवाशीष मिश्रा (32) की मौत हो गई। वह गोरखपुर से लौटकर स्टेशन पहुंचे थे और रेलवे ट्रैक पार करते समय पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक, देवाशीष शाम करीब साढ़े सात बजे गोरखपुर से भटनी स्टेशन पहुंचे। वहां से पैदल चलते हुए वह 116 नंबर रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से गुज़र रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रन थ्रू हुई और वह उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
देवाशीष मिश्रा अपने पिता जगत नारायण मिश्रा के इकलौते पुत्र थे। परिवार में उनकी एक विवाहित बहन भी हैं। वह अविवाहित और बेरोजगार थे। उनकी अचानक हुई मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

इसे भी पढ़े : तरकुलवा सीएचसी पर इलाज न मिलने से युवक की मौत, परिजनों और व्यापारियों का हंगामा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply