बोलता सच/देवरिया — जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और संस्थागत प्रसव दर सुधारने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कम प्रसव दर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
दो पीएचसी के अधिकारियों का वेतन रोका
बैठक के दौरान पीएचसी तरकुलवा और भलुअनी में प्रसव दर अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर सीएमओ ने संबंधित एमओआईसी, बीपीएम और स्टाफ नर्स का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों से सौम्य व्यवहार पर जोर
डॉ. गुप्ता ने सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान केंद्रों पर मरीजों को बेहतर और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं देने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ओपीडी में केवल चिकित्सक ही मरीजों को देखें, यदि किसी फार्मासिस्ट को मरीज का इलाज करते पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ई-कवच और आभा आईडी पर सख्ती
सीएमओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक चिकित्सक का अलग ओपीडी रजिस्टर रखा जाए और किसी मरीज को अनावश्यक परेशानी न दी जाए। साथ ही उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर 100% आभा आईडी फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं की जांच और निगरानी पर फोकस
डॉ. गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों की समय से जांच, टीकाकरण और पंजीकरण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की निगरानी संवेदनशीलता के साथ करने पर बल दिया, ताकि उन्हें समय पर आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।
उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
सीएमओ ने सभी केंद्रों पर चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। किसी भी स्तर पर अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। बैठक में एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डॉ. एस.के. सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. आर.पी. गुप्ता, डीएमओ डॉ. सी.पी. मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, तथा सीफार और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इसको भी पढ़ें : शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह महंगाई के आंकड़ों और वैश्विक रुख पर निर्भर
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































