Breaking News

देवरिया-धूस बंजरिया मार्ग पर हादसा, एक की मौत, एक घायल

Bolta Sach News
|
Deoria-Dhus Banjaria
बोलता सच देवरिया : बघौचघाट थाना क्षेत्र के देवरिया-धूस बंजरिया मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरार छापर गांव निवासी राजू राजभर (22) और जितेंद्र राजभर (25) रविवार को बाइक से बंजरिया बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय जब वे ओलीपट्टी गांव के आगे मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरदेवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजू राजभर की मौत हो गई। उनकी मां नंद राजी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। जितेंद्र राजभर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर बघौचघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव में युवक की असामयिक मौत से शोक की लहर है। स्थानीय लोग और परिजन हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही अस्पताल और गांव में जुटे हैं।

इसे भी पढ़े : देवरिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या: दो और आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment