Breaking News

देवरिया मेडिकल कॉलेज में फिर शुरू हुई सर्जरी, पानी की टंकी में शव मिलने के बाद एक सप्ताह से बंद थे ऑपरेशन

Bolta Sach News
|
Deoria Medical College reopens
बोलता सच : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को हरी झंडी मिल गई है। ओटी की कल्चर टेस्ट रिपोर्ट नार्मल आने के बाद विभिन्न विभागों में सर्जरी दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। बुधवार से मरीजों के ऑपरेशन का काम फिर शुरू होगा।

गौरतलब है कि 7 अक्तूबर को मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में एक शव मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी सर्जरी तत्काल रोक दी थीं। घटना के बाद पानी की टंकी को खाली कराकर फॉरेंसिक जांच कराई गई थी। पुलिस की मौजूदगी में टंकी की गहन सफाई की गई और उसे विभिन्न प्रकार के केमिकल से सैनिटाइज किया गया।

सफाई के बाद टंकी को दोबारा भरा गया और जल निगम की लैब में पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट में पानी को पूरी तरह उपयोग योग्य और सुरक्षित पाया गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जलापूर्ति को फिर से चालू कर दिया।

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के चौथे तल पर स्थित चारों ऑपरेशन थियेटर की भी विशेष सफाई की गई। वहां से लिए गए नमूने कल्चर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे गए। जांच में रिपोर्ट नार्मल आई है, जिससे पुष्टि हुई कि अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।

सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्र ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर की कल्चर रिपोर्ट आने के बाद सर्जरी की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि “अब मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों में मरीजों के ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिए जाएंगे।”

घटना के बाद से कॉलेज में भर्ती मरीजों को रेफर करने या सर्जरी टालने की स्थिति बन गई थी, जिससे मरीजों और चिकित्सकों दोनों को कठिनाई हो रही थी। अब ओटी शुरू होने से चिकित्सा सेवाएं सामान्य स्थिति में लौट आई हैं।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जलापूर्ति प्रणाली और टंकी सुरक्षा की निगरानी और कड़ी की जाएगी।


इस को भी पढ़ें : देवरिया में नेशनल मेडिकल कांफ्रेंस संपन्न: शुगर के बढ़ते मरीजों पर चिकित्सकों ने जताई चिंता

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया मेडिकल कॉलेज में फिर शुरू हुई सर्जरी, पानी की टंकी में शव मिलने के बाद एक सप्ताह से बंद थे ऑपरेशन”

Leave a Reply