Breaking News

छेड़खानी के आरोप में महंत त्रिवेणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, वरिष्ठ प्रवक्ता को मिला प्रभार

Bolta Sach News
|
Mahant accused of molestation
बोलता सच,बघौचघाट। महंत त्रिवेणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्रा से छेड़खानी के आरोप में प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र दूबे को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज की एक छात्रा ने प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। आरोप की जांच कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने स्वयं की। जांच के दौरान प्रधानाचार्य से अपने बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वे कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे सके।
इसके बाद कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य शशि शेखर मिश्र को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। 27 अक्टूबर को प्रबंधक ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र दूबे को प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के निर्देश दिए।
प्रबंधक ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से पूरी की गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

इस खबर को भी पढ़ें : भाटपाररानी पुलिस ने छठ पूजा के दौरान हुई चेन स्नेचिंग का कुछ घंटों में किया खुलासा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “छेड़खानी के आरोप में महंत त्रिवेणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, वरिष्ठ प्रवक्ता को मिला प्रभार”

Leave a Reply