Breaking News

अलीगढ़ में 25 लाख की अवैध शराब और बीयर बरामद, बिहार चुनाव के लिए जा रहा था कैंटर

Bolta Sach News
|
25 lakh in Aligarh
बोलता सच : दिल्ली से बिहार की ओर ले जाई जा रही अवैध शराब और बीयर की बड़ी खेप अलीगढ़ में पकड़ी गई है। पुलिस ने 387 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ एक डीसीएम कैंटर (नंबर HR-38 AH-8918) बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बन्नादेवी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग (नगर व देहात) की संयुक्त टीम को 24 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि एक कैंटर दिल्ली की ओर से आकर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अवैध शराब ले जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस ने कोल तहसील तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी सूतमील चौराहा की ओर से एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने कुछ दूरी पहले ही जीटी रोड पर गाड़ी खड़ी की और नुमाइश मैदान की तरफ भाग गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।

जब पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर गत्तों में पैक अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर की 387 पेटियां बरामद हुईं।

बरामद माल का विवरण:

  • रॉयल चैलेंज (हरियाणा मार्का): 98 पेटी (कुल 4704 क्वार्टर)

  • किंगफिशर बीयर (पंजाब मार्का): 80 पेटी (कुल 1920 बीयर कैन)

  • ब्लू स्ट्रोक एक्सक्विस्ट व्हिस्की (चंडीगढ़ मार्का): 19 पेटी (228 बोतल) और 86 पेटी हाफ (2064 हाफ बोतल)

  • एमसी डॉवेल्स नंबर 1 (हरियाणा मार्का): 95 पेटी (4560 क्वार्टर)

  • बैलेंटाइन्स स्कॉच व्हिस्की: 5 पेटी (60 बोतल)

  • जॉनी वॉकर रेड लेबल स्कॉच: 4 पेटी (48 बोतल)

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई यह खेप बिहार विधानसभा चुनाव में खपत के लिए ले जाई जा रही थी। फिलहाल कैंटर को सीज कर दिया गया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply