(बोलता सच न्यूज़): बुधवार को जिले में आयोजित एक समारोह में 42 नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय नियुक्ति समारोह का हिस्सा था, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन से किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की 2,425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया।
देवरिया में आयोजित स्थानीय समारोह में राज्य की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। राज्यमंत्री गौतम ने नव नियुक्त सेविकाओं से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेविकाएं अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करें और बच्चों एवं महिलाओं के पोषण तथा देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने सेविकाओं से समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की और उन्हें समाज के सबसे ज़रूरतमंद तबकों के लिए “सेवा का माध्यम” बताया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी मुख्य सेविकाओं को बिना किसी भेदभाव के, आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सेविकाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजू मणि, विभागीय अधिकारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मत्स्य अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने किया।
ये भी पढ़े : कुशीनगर: इलाज में लापरवाही से युवक की मौत, डॉक्टर पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































