बोलता सच देवरिया : देवरिया में भारत सरकार की आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT IT 2.0) का सफल रोलआउट किया गया है। इस योजना के तहत देवरिया मंडल के कुल 508 डाकघरों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इन डाकघरों में प्रधान डाकघर देवरिया और पडरौना, 52 उप डाकघर तथा 454 शाखा डाकघर शामिल हैं। देवरिया प्रधान डाकघर में अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस नई तकनीक से स्पीड पोस्ट की बुकिंग प्रक्रिया अधिक सहज, सुलभ और पारदर्शी हो जाएगी। ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म से अपनी डाक वस्तुओं की बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही, ग्राहकों की मांग पर डाक वस्तुओं के संग्रहण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नई व्यवस्था में डाक वस्तुओं की डिलीवरी मोबाइल ओटीपी के माध्यम से सत्यापित की जाएगी। इससे प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी। APT IT 2.0 के अंतर्गत प्रत्येक डाकघर को प्रॉफिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
डाक वस्तुओं की बुकिंग से लेकर वितरण तक की पूरी प्रक्रिया को ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली से ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। प्रेषक को उसके मोबाइल नंबर पर प्रत्येक चरण की अद्यतन जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक ने विभिन्न डाक योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इनमें डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाकघर बचत बैंक, भावर्ती जमा खाता, लोक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, सावधि जमा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा आधार नामांकन एवं संशोधन केंद्र शामिल हैं।
कार्यक्रम के बाद पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रधान डाकघर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (मुख्यालय) विवेकानंद सिंह, प्रधान डाकघर देवरिया के पोस्टमास्टर राजकुमार और IT 2.0 टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े : देवरिया में PWD घोटाला: करोड़ों की हेराफेरी, चार अधिकारियों पर कार्रवाई
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































