Breaking News

देवरिया: शराब दुकान के पास हथियार लहराने पर अफरा-तफरी, एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ा

Bolta Sach News
|
Deoria Liquor shop
बोलता सच : रविवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के सीसी रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। उनमें से दो युवक हथियार लेकर पास की चाट-नाश्ते की दुकान पर गए, जहां दुकानदार से कहासुनी हो गई। हथियार देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालात बिगड़ते देख तीन युवक मौके से बाइक पर फरार हो गए, लेकिन एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक की निशानदेही पर फरार तीन युवकों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब दुकान के आसपास अक्सर उपद्रवी युवकों द्वारा हंगामा किया जाता है, जिससे दुकानदार और राहगीर लगातार परेशान रहते हैं।पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : देवरिया: लापता 8 वर्षीय कार्तिक का शव पोखरे में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया: शराब दुकान के पास हथियार लहराने पर अफरा-तफरी, एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ा”

Leave a Reply