Breaking News

दिल्ली से बरामद हुईं तीन लापता छात्राएं, पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा

Bolta Sach News
|
recovered from Delhi
बोलता सच देवरिया ,बघौचघाट। पथरदेवा नगर पंचायत स्थित एक स्कूल से मंगलवार को लापता हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस टीम उन्हें सकुशल लेकर देवरिया पहुंची और परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि छात्राएं अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकली थीं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे इतनी दूर दिल्ली तक कैसे पहुंचीं और वहां किन परिस्थितियों में रह रही थीं। इस संबंध में पुलिस विस्तृत बातचीत कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अचानक तीन छात्राएं स्कूल से लापता हो गई थीं। इनमें से एक छात्रा तरकुलवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि बाकी दो बघौचघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं। स्कूल समय में अचानक गायब हो जाने के कारण परिजन और ग्रामीण बेहद चिंतित हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और खोजबीन शुरू कर दी।
तकनीकी निगरानी और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों दिल्ली पहुंच गई हैं। इसके बाद एक टीम वहां भेजी गई, जिसने तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि छात्राएं दिल्ली कैसे पहुंचीं और क्या किसी ने इसमें मदद की थी। फिलहाल तीनों सुरक्षित हैं और परिजनों से मिलकर उन्होंने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़े : देवरिया: टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का विशाल प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप आंदोलन तेज करने की चेतावनी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply