Breaking News

त्योहारों को देखते हुए देवरिया प्रशासन का बड़ा आदेश, अधिकारियों की अस्थायी तैनाती

Bolta Sach News
|
Deoria in view of the festivals
बोलता सच देवरिया : आगामी त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिले में पुलिस अधिकारियों की अस्थायी तैनाती और जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है। यह आदेश 6 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
जिम्मेदारियों का बंटवारा
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अधिकारियों को निम्न स्थानों पर अस्थायी रूप से तैनात किया गया है:
  1. अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बरहज ➝ अब क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के सहयोगार्थ।
  2. विनी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) ➝ प्रभारी क्षेत्राधिकारी बरहज
  3. विनोद कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली ➝ प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के सहयोगार्थ।
  4. तेज जयनाथ सिंह, अपराध शाखा ➝ प्रभारी थाना कोतवाली
  5. उमेश कुमार वाजपेयी, निरीक्षक थाना एकौना ➝ थानाध्यक्ष लार के सहयोगार्थ।
  6. राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी आईजीआरएस शाखा ➝ प्रभारी थाना एकौना
आदेश का उद्देश्य
त्योहारी सीजन में भीड़भाड़, धार्मिक आयोजनों और बाजारों में लोगों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की अशांति, अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस खबर को भी पढ़ें : पथरदेवा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया संवाद, घटे जीएसटी पर जताया आभार

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “त्योहारों को देखते हुए देवरिया प्रशासन का बड़ा आदेश, अधिकारियों की अस्थायी तैनाती”

Leave a Reply