Breaking News

देवरिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक विवाद बना कारण — पुलिस जांच में जुटी

Bolta Sach News
|
A young man committed suicide by hanging himself in Deoria
बोलता सच,देवरिया। शहर के साकेत नगर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बरहज थाना क्षेत्र के निवासी रोहित (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है। रोहित पिछले कुछ महीनों से साकेत नगर में किराए के मकान में अकेले रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की वजह बताया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को परिवार के सदस्यों को रोहित के कमरे का दरवाजा देर तक बंद देख संदेह हुआ। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए — रोहित का शव फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, हालांकि कुछ निजी दस्तावेज और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस टीम मोबाइल की जांच के माध्यम से आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रोहित पिछले कुछ दिनों से काफी मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद और निजी परेशानियों के कारण वह अवसादग्रस्त चल रहा था। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि वह ज्यादातर समय अकेले रहता था और किसी से अधिक बातचीत नहीं करता था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।”
इस घटना से साकेत नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि रोहित स्वभाव से शांत और मेहनती व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह बेहद चिंतित और परेशान दिखाई देता था। परिवार और रिश्तेदारों में भी इस घटना से मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने कहा है कि मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि रोहित किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

इस खबर को भी पढ़ें : देवरिया में पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार — पुलिस ने की छापेमारी शुरू

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक विवाद बना कारण — पुलिस जांच में जुटी”

Leave a Reply