Breaking News

अडानी की समाधान योजना को मंजूरी मिलते ही जेपी पावर के शेयरों में 17% की छलांग, 20.69 रुपये पर पहुंचा स्टॉक

Bolta Sach News
|
Adani's resolution plan

बोलता सच/नई दिल्ली: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयरों में बुधवार को बड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक 17.29% उछलकर 20.69 रुपये तक पहुंच गया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह है कि जेपी पावर की सहयोगी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के क्रेडिटर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की समाधान योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।

पिछले सत्र में यह शेयर 17.64 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज इसका ओपनिंग प्राइस 17.79 रुपये रहा।
इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 27.62 रुपये और न्यूनतम स्तर 12.35 रुपये है।


वेदांता की ₹17,000 करोड़ की बोली को पीछे छोड़ गया अडानी का ऑफर

जेपी एसोसिएट्स की समाधान प्रक्रिया में अडानी ग्रुप और वेदांता में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी।
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने ₹17,000 करोड़ की सबसे बड़ी बोली पेश की थी।

इसके बावजूद क्रेडिटर्स ने अडानी का प्रस्ताव इसलिए मंजूर किया क्योंकि—

  • अडानी एंटरप्राइजेज ने अधिक अग्रिम भुगतान (Upfront Payment) की पेशकश की थी

  • क्रेडिटर्स को अडानी के प्रस्ताव में अधिक रिकवरी की संभावना दिखी

जयप्रकाश एसोसिएट्स पर कुल ₹55,000 करोड़ का कर्ज बकाया है। कंपनी को पिछले साल जून में NCLT द्वारा इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स में स्वीकार किया गया था।


कई क्षेत्रों में फैला है जेपी ग्रुप का बिजनेस नेटवर्क

जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL), जेपी ग्रुप की प्रमुख (फ्लैगशिप) कंपनी है। इसका कारोबार कई क्षेत्रों में फैला है:

  • सीमेंट

  • पावर

  • इंजीनियरिंग

  • हॉस्पिटैलिटी

  • रियल एस्टेट

  • स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर


ED ने जेपी पावर के गैर-कार्यकारी प्रेसिडेंट मनोज गौड़ को किया गिरफ्तार

जेपी पावर ने एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसके नॉन-एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट मनोज गौड़ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA के तहत गिरफ्तार किया है।

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि—

  • यह कथित अपराध जेपी पावर से संबंधित नहीं है

  • मामला जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से जुड़ा है, जिसे अब सुरक्षा रियल्टी ने अधिग्रहित कर लिया है


इसको भी पढ़ें : देवरिया के अनुराग यादव को अरुणाचल प्रदेश रणजी टीम में मिला स्थान, क्षेत्र में खुशी की लहर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply