बोलता सच : देवरिया में सावन माह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और गोरखपुर रेंज के डीआईजी शिवासिम्पी चिनप्पा ने शांति व्यवस्था की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदियों में बैरीकेडिंग की जाएगी। अस्थायी विश्राम स्थल बनाए जाएंगे। पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
डीआईजी ने सभी थाना क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के आदेश दिए। मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाएगा।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और एसपी विक्रांत वीर ने सभी निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े : कुशीनगर में युवक-किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































