कुशीनगर में शराब तस्करी का भंडाफोड़: 72 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Bolta Sach News
|
Published On: July 22, 2025 1:51 am
बोलता सच कुशीनगर : कुशीनगर में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। तरयासुजान थाना पुलिस ने एक कार से 72 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने रामपुर बंगरा निवासी धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की कार से बंटी बबली ब्रांड की 8 पेटी देशी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 200 मिली के 45 पाउच थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब खरीदकर बिहार में अधिक कीमत पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया है। बरामदगी में थाना प्रभारी धनवीर सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और कांस्टेबल दीपक सिंह की टीम शामिल थी।
1 thought on “कुशीनगर में शराब तस्करी का भंडाफोड़: 72 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार”