Breaking News

17 साल में कमाल: ICICI प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड ने दिया 15% CAGR, 10 लाख बने 1.13 करोड़

Bolta Sach News
|
Amazing in 17 years ICICI Prudential

बोलता सच/मुंबई: 17 साल में कमाल: ICICI प्रूडेंशियलनिर्माण का जरिया साबित होते हैं। इसका बड़ा उदाहरण है ICICI प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड, जिसने पिछले 17 वर्षों में शानदार 15% CAGR रिटर्न दिया। इसी अवधि में इसके बेंचमार्क Nifty 100 TRI का रिटर्न सिर्फ 11.3% CAGR रहा।

संकटों के बीच हुई थी शुरुआत

इस फंड की शुरुआत 23 मई 2008 को तब हुई, जब लीमन संकट के कारण वैश्विक बाजार चरमरा गए थे।

  • सेंसेक्स 21,000 से गिरकर 8,000 पर पहुंच गया था

  • 2013 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बाजार टूटा

  • 2020 में कोविड-19 महामारी ने शेयर बाजार को फिर झटका दिया

हर मुश्किल स्थिति में भी फंड ने नियंत्रित उतार-चढ़ाव दिखाया और लंबी अवधि के निवेशकों को स्थिर अनुभव प्रदान किया।

10 लाख का निवेश बना 1.13 करोड़

लॉन्च के समय यदि किसी निवेशक ने इसमें 10 लाख रुपये निवेश किए होते, तो 31 अक्टूबर 2025 तक यह रकम बढ़कर लगभग 1.13 करोड़ रुपये हो जाती।
वहीं बेंचमार्क में यही निवेश सिर्फ 68.9 लाख रुपये तक पहुंचता।

SIP निवेश पर भी दमदार रिटर्न

अगर शुरुआत से कोई निवेशक हर महीने ₹10,000 की SIP कर रहा होता—

  • कुल निवेश: ₹21 लाख

  • वैल्यू (31 अक्टूबर 2025): ₹95.8 लाख

  • रिटर्न: लगभग 15.5%

उधर, इसी अवधि में बेंचमार्क का SIP रिटर्न 13.8% ही रहा।

पिछले

  • 3 साल में 17.8%,

  • 5 साल में 22.1%,
    फंड ने अपने बेंचमार्क को लगातार पछाड़ा है।

कहां करता है फंड निवेश?

यह एक लार्ज कैप फंड है, जो देश की शीर्ष 100 बड़ी कंपनियों में निवेश करता है।
फंड की रणनीति—

  • बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग

  • किसी सेक्टर पर अत्यधिक निर्भरता नहीं

  • मजबूत फंडामेंटल और कंपाउंडिंग क्षमता वाली कंपनियां शामिल

फंड मैनेजर और ICICI प्रूडेंशियल AMC के को-सीआईओ (इक्विटी) अनिश तवाकले के अनुसार, पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली कंपनी का मुनाफे का मजबूत इतिहास, मार्केट लीडरशिप और टिकाऊ विकास क्षमता अनिवार्य है।

टॉप सेक्टर होल्डिंग्स

  • बैंकिंग – 23%

  • ऑटोमोबाइल – 10.7%

  • पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स – 7.6%


इसको भी पढ़ें : तरकुलवा : मृतक युवकों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए कृषि मंत्री

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply