बोलता सच : उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर (मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण) अभियान में बीएलओ पर बढ़ते काम के दबाव को देखते हुए आयोग ने एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तारीख एक सप्ताह बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है। नई व्यवस्था के तहत ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन अब 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को होगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी की जगह 14 फरवरी को जारी की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार कई जिलों के बीएलओ ने अत्यधिक कार्यभार की शिकायत की थी और लगातार फील्ड में काम करने से कई कर्मचारियों की मौत के मामले भी सामने आए थे।
मुरादाबाद: बीएलओ ने काम के दबाव में दी जान
डेडलाइन बढ़ने से ठीक पहले मुरादाबाद जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 46 वर्षीय बीएलओ सर्वेश सिंह ने रविवार सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सर्वेश सिंह, जो भगतपुर टांडा ब्लॉक के जाहिदपुर सीकमपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे, को 7 अक्टूबर को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि एसआईआर का टार्गेट पूरा न होने के कारण वह अत्यधिक तनाव में थे और इसी वजह से यह कदम उठाने को मजबूर हुए। रविवार सुबह उनका शव घर में फंदे से लटकता मिला। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
इसको भी पढ़ें : शहीद बेटे को याद कर भावुक हुआ परिवार, स्मृति द्वार पर ‘शहीद शुभम द्विवेदी’ लिखने की उठी मांग
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































