Breaking News

आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर रसेल ने चौंकाया, केकेआर में पावर कोच की नई भूमिका; शाहरुख खान बोले—‘कोई दूसरी जर्सी अजीब लगेगी दोस्त’

Bolta Sach News
|
Announces retirement from IPL

बोलता सच : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2026 की नीलामी से ठीक पहले लीग से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। रसेल 2014 से केकेआर का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और टीम को कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई। हालांकि संन्यास के साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे केकेआर के साथ जुड़े रहेंगे और अब पावर कोच के रूप में फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे।

शाहरुख खान ने नई भूमिका पर दी बधाई

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने रसेल के संन्यास और नई भूमिका पर भावुक संदेश साझा किया। सोशल मीडिया पर रसेल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने लिखा—
“शानदार यादों के लिए शुक्रिया, आंद्रे… हमारे शानदार योद्धा। केकेआर में आपका योगदान यादगार है। एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी यात्रा का एक और चैप्टर अब पावर कोच के रूप में शुरू हो रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा—
“हमारे पर्पल और गोल्ड बॉयज़ को ताकत और ज्ञान देते हुए आपकी भूमिका बेहद मजबूत रहेगी। और हां, कोई भी दूसरी जर्सी आप पर अजीब लगेगी मेरे दोस्त… ज़िंदगी भर के लिए ‘मसल रसेल’! पूरी टीम और सभी फैंस की तरफ से लव यू।”

रसेल बोले—‘अन्य लीग में अभी भी छक्के उड़ाऊंगा’

रसेल ने X (ट्विटर) पर लिखा—
“मैं आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं। यह सफर शानदार रहा। 12 वर्षों की यादें और केकेआर परिवार से मिला प्यार हमेशा साथ रहेगा। मैं अन्य टी20 लीग में अब भी छक्के लगाऊंगा और विकेट लूंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं—2026 में केकेआर के पावर कोच के रूप में आपको दिखूंगा। नया अध्याय, लेकिन ऊर्जा वही होगी… क्योंकि मैं हमेशा नाइट का हिस्सा हूं।”


इसको भी पढ़ें : बघौचघाट : अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग,गाय झुलसी, लाखों का सामान राख

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply