Breaking News

मोबाइल को लेकर कहासुनी के बाद व्यक्ति ने फंदे से लटक कर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Bolta Sach News
|
Argument over mobile phone
बोलता सच,तरकुलवा। मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार रात मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद अजय दुबे (52) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, देर रात अजय दुबे का घर में मोबाइल को लेकर किसी से विवाद हो गया था। इसके बाद वे नाराज होकर छत पर बने कमरे में चले गए। काफी देर तक जब वे नीचे नहीं उतरे तो परिजनों ने उन्हें भोजन के लिए बुलाया। दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो अजय फंदे से लटके मिले। उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।

इस खबर को भी पढ़ें : छेड़खानी के आरोप में महंत त्रिवेणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, वरिष्ठ प्रवक्ता को मिला प्रभार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply