Breaking News

रेल यात्री बनकर करता था चोरी, पुलिस ने दबोचा – नकदी और जेवर किए बरामद

Bolta Sach News
|
as a railway passenger
बोलता सच देवरिया : देवरिया में जीआरपी (Government Railway Police) ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार जायसवाल उर्फ राजन के रूप में हुई है। वह उत्तम जायसवाल का पुत्र है। आरोपी ग्राम सुमही बुजुर्ग, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर का निवासी है। आरोपी के कब्जे से चोरी और लूट की कुल 50,860 रुपये कीमत की सामग्री बरामद की गई है। बरामद सामग्री में दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक टुकड़ा सोने की चेन तथा 1,860 रुपये नकद शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह सामग्री विभिन्न पंजीकृत मुकदमों से संबंधित है। इनमें मुकदमा संख्या 17/25, 19/25 एवं 26/25 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सोने के दौरान मोबाइल और कीमती सामान चुराता है। इसके बाद वह इन्हें बेचकर अपनी आजीविका चलाता है। पुलिस का मानना है कि इस आरोपी की गिरफ्तारी से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हो रही मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े : अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, देवरिया में युवक गिरफ्तार

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “रेल यात्री बनकर करता था चोरी, पुलिस ने दबोचा – नकदी और जेवर किए बरामद”

Leave a Comment