Breaking News

एएसपी अनुज चौधरी और यूट्यूबर मश्कूर रजा का नया ऑडियो वायरल: “गोली मार देते तो बेहतर था”, पत्रकार ने लगाए गंभीर आरोप

Bolta Sach News
|
ASP Anuj Chaudhary and YouTuber
बोलता सच , मुरादाबाद/संभल। फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी और यूट्यूबर मश्कूर रजा के बीच का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मश्कूर एएसपी से शिकायत करते हुए कह रहा है कि “आपने मेरा करियर खत्म कर दिया, आपने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर सब बेकार हो गया, इससे तो अच्छा था कि आप मुझे गोली मार देते।” ऑडियो की समय-सीमा स्पष्ट नहीं है, पर इसमें मश्कूर की आवाज और आरोप दोनों स्पष्ट रूप से सुने जा सकते हैं।
पिछले साल 24 नवंबर, 2024 को संभल में हुई हिंसा के बाद मश्कूर रजा ने अनुज चौधरी से इंटरव्यू का प्रयास किया था। उस समय अनुज चौधरी संभल के CO थे और उन्होंने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी और मश्कूर ने मुख्यमंत्री, डीजीपी व एसएसपी का नाम लेकर धमकियों का भी हवाला दिया—जिसका ऑडियो पहले भी सार्वजनिक हुआ था। पुलिस ने 24 दिसंबर को मश्कूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ था।
नया वायरल ऑडियो उसी घटनाक्रम से जुड़ा दिखता है, जिसमें मश्कूर बार-बार कहता है कि उसने अनुज से न्याय की मांग की है और उसने एएसपी पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऑडियो के कुछ अंश इस प्रकार हैं —
  • मश्कूर: “सर, आपने हम पर इतना अत्याचार किया है… मेरा करियर खत्म कर दिया… हाथ-पैर सब बेकार कर दिए… गोली मार देते तो अच्छा था।”
  • अनुज चौधरी (ऑडियो में): “तुम्हारे साथ अत्याचार हुआ? मैंने तुम्हारे साथ ऐसा कुछ किया, मुझे याद नहीं।”
  • मश्कूर: “मैं छोड़ूंगा नहीं। इंसाफ होगा — मेरा नाम मश्कूर रजा है।”
ऑडियो में मश्कूर यह भी कहता है कि उसका यूट्यूब चैनल डिलीट करवा दिया गया और उसे 13 दिन जेल में रखा गया। अनुज चौधरी ने बातचीत में कुछ समय पर मामले का मामला पूछताछ के तौर पर लिया और मश्कूर से संबंधित प्रश्न किए कि क्या उसके किसी परिचित का मुख्यमंत्री से संबंध है।
पुलिस और दोनों पक्षों की ओर से इस ऑडियो की पुष्टिकरण और विस्तृत जांच की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। मश्कूर रजा मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के ताहरपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह मामला संवेदनशील और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा हुआ होने के कारण रिपोर्टिंग में तथ्यों को जांच के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों, प्राथमिकी या किसी भी तरह की औपचारिक टिप्पणी के आने पर खबर अपडेट की जाएगी।

इस खबर को भी पढ़ें : बघौचघाट : मछली पकड़ने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत, परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अवधेश राजभर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply