Breaking News

देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया

Bolta Sach News
|
at Deoraha Baba Medical College
बोलता सच ,देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के डिजिटल एक्स-रे सेंटर में शुक्रवार को विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों, तकनीशियनों और स्टाफ ने केक काटकर दिवस का जश्न मनाया
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर ने की। इस दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉ. टी.एन. झा ने बताया कि 8 नवंबर 1895 को विल्हेम कॉनराड रॉन्टजेन ने एक्स-रे की खोज की थी। उनकी इस महान खोज के सम्मान में हर साल 8 नवंबर को विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया जाता है।
डॉ. झा ने कहा कि रेडियोलॉजी आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की रीढ़ है। इसके माध्यम से एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसे तकनीकी साधनों से बीमारियों की सटीक पहचान और उपचार की दिशा तय करने में मदद मिलती है
कार्यक्रम में विभाग के तकनीशियन और स्टाफ ने भी रेडियोलॉजी के महत्व पर अपने विचार रखे और मरीजों को समय पर जांच कराने के लिए जागरूक रहने की अपील की।

इस खबर को भी पढ़ें : देवरिया में यातायात माह के तहत अभियान, 76 वाहनों का ई-चालान और तीन जब्त

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया”

Leave a Reply