Breaking News

नरायनपुर इंटर कॉलेज में नेतृत्व परिवर्तन, दिलीप सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त

Bolta Sach News
|
at Narayanpur Inter College
बोलता सच कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर क्षेत्र स्थित नरायनपुर इंटर कॉलेज में वरिष्ठ शिक्षक दिलीप सिंह को विद्यालय का नया कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। सोमवार को विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। दिलीप सिंह लंबे समय से विद्यालय में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं और अपने अनुशासन व शिक्षण शैली के लिए छात्र और सहकर्मियों में लोकप्रिय हैं। प्रबंध समिति ने उनके अनुभव और शिक्षण क्षेत्र में योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रामाश्रय प्रसाद का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था। नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन प्रबंधन कमेटी ने वरिष्ठता को दरकिनार कर एक कनिष्ठ शिक्षक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बना दिया था। इस निर्णय से विद्यालय में विवाद उत्पन्न हो गया। वरिष्ठता के आधार को नजरअंदाज करने का मामला उच्चाधिकारियों से होते हुए उच्च न्यायालय तक पहुंचा। न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रबंध समिति को इस मामले का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया था।

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, प्रबंधक गंगा सिंह कुशवाहा और डॉ. शैलेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में दिलीप सिंह को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करेंगे। उन्होंने बताया कि बेहतर शैक्षणिक माहौल देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर शिक्षक प्रेमकुमार त्रिपाठी, विनोद शर्मा, उर्मिला सिंह, प्रवीण कुमार, राजेंद्र कुशवाहा, दुर्गेश यादव, मोहन लाल गुप्त, अदालत हुसैन, संजय कुमार सिंह, दुर्गेश, आरती द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


इसे भी पढ़े : रामपुर कारखाना में बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment