Breaking News

सलेमपुर स्टेशन रोड पर मिला युवक का शव: जेब से मिले वोटर आईडी कार्ड से हुई शिनाख्त

Bolta Sach News
|
at Salempur Station Road
बोलता सच देवरिया : देवरिया के सलेमपुर कस्बे में शनिवार को स्टेशन रोड स्थित मूर्ति नंबर एक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सलेमपुर कोतवाली की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिस पर हरेंद्र पुत्र अवध विहारी, निवासी महाईचपार थाना भाटपार रानी का नाम लिखा है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक को इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने अपील की है कि यदि किसी के पास मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत सलेमपुर कोतवाली पुलिस से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े : देवरिया: हत्या प्रयास के आरोपी सूरज गुप्ता को मुंबई पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply