Breaking News

उत्तर प्रदेश में फिर लौट रही बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

Bolta Sach News
|
Back to Uttar Pradesh again
मौसम विभाग : प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला तेज होने जा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
  • पूर्वी यूपी – भारी बारिश की संभावना।
  • पश्चिमी यूपी – मध्यम से तेज वर्षा के आसार।
  • लखनऊ – बुधवार को दिन में मध्यम और रात में भारी बारिश, बृहस्पतिवार तक असर रहेगा।
  • 19 सितंबर के बाद – बारिश का असर धीरे-धीरे कम होना शुरू होगा।
अब तक हुई बारिश (मंगलवार)
  • बाराबंकी – 146 मिमी
  • गोंडा (कर्नलगंज) – 141 मिमी
  • बहराइच (महसी) – 119 मिमी
  • कैसरगंज – 112 मिमी
  • नानपारा – 105 मिमी
  • लखीमपुर (शारदानगर) – 104.4 मिमी
  • अयोध्या – 93.6 मिमी
अलर्ट जारी
  • ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश)
    गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और आसपास के इलाके।
  • येलो अलर्ट (भारी वर्षा की संभावना)
    बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अंबेडकर नगर समेत कई जिले।
  • वज्रपात (बिजली गिरने की संभावना वाले जिले)
    पूर्वांचल, तराई और बुंदेलखंड के अधिकांश जिले – जैसे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, ललितपुर, आगरा, कानपुर और लखनऊ समेत कई क्षेत्र।
तापमान में गिरावट
बारिश की वजह से मंगलवार को तापमान में 4–5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। बुधवार को और गिरावट संभव है।

यह खबर भी पढ़ें- कुशीनगर: संस्कृत पाठशाला में छात्र की हत्या, पूर्व प्रधानाचार्य सहित 4 गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश में फिर लौट रही बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी”

Leave a Reply