Breaking News

बघौचघाट : मछली पकड़ने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत, परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अवधेश राजभर

Bolta Sach News
|
Baghouchghat People went fishing
बोलता सच ,देवरिया। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार निवासी अवधेश राजभर (49) पुत्र रामानंद राजभर की गुरुवार को पोखरे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अवधेश दोपहर बाद अपने गांव से पिपरा भुवाल गांव के पास स्थित पोखरे में मछली पकड़ने गया था। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पोखरे में एक शव उतराता देखा। पास जाकर पहचान की तो वह अवधेश राजभर निकले।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और परिजनों के आग्रह पर पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा नौ बेटियां और एक बेटा, 16 वर्षीय विष्णु राजभर है। पिता की अचानक मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने बताया कि परिजनों ने पंचनामा कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

इस खबर को भी पढ़ें : विसर्जन के दौरान डूबे युवक का 36 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया हालात का जायजा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “बघौचघाट : मछली पकड़ने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत, परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अवधेश राजभर”

Leave a Reply