बोलता सच लखनऊ : महादेव बेटिंग एप चलाने वाले मऊ निवासी यशपाल चौहान ने भाइयों के साथ लखनऊ से एक युवक को अगवा कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग अगवा करने के लिए मऊ बुला ले गए। वहां साथ मारपीट की और सादे स्टांप पर साइन करा लिए। पीड़ित ने सट्टा संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
महादेव एप के संचालक के साथ शुरू की सट्टेबाजी
मूलरूप से देवरिया के महुआडीह निवासी नवीन चंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ पीजीआई के चरण भट्ठा रोड पर रहते हैं। उनके मुताबिक यशपाल लखनऊ और आसपास के जिलों में ऑनलाइन महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी का काम करता है। उसके जाल में फंसकर साथ में काम करने लगा।
यशपाल ने उन पर एक लाख रुपए उधारी का हिसाब निकाला था। इसके बाद से यशपाल के साथ काम छोड़ दिया था। पिछले हफ्ते यशपाल के भाई गुड्डू ने कॉल कर जमीन खरीदने की इच्छा जताई। 3 जुलाई को गुड्डू ने जमीन देखने के बहाने वृंदावन सेक्टर 12 बुलाया। वहां साथी राजकुमार के साथ कार से दोपहर में 12:15 बजे मौके पर पहुंचे। यहां से गुड्डू, मोनू ने 4 साथियों के साथ अपनी कार में बैठा लिया। उसके बाद अचानक कार मऊ की तरफ मोड़ दी। विरोध पर मारपीट की।
सादे कागज पर साइन कराए, फिर छोड़ा
नवीन ने बताया कि मऊ में कोर्ट ले जाकर जबरन उनसे सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए। इस बीच परिजनों ने पीजीआई थाने में अपहरण की शिकायत कर दी। इर पर आरोपियों ने अगले दिन रोडवेज बस पर बैठाया। जिसके बाद पीजीआई थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ओमप्रकाश से यशपाल की रकम सट्टे में डूब गई थी। जिसको लेकर दोनों में विवाद है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े : बंद कमरे में विवाहिता ने खाया ज़हर, डेढ़ साल की बेटी बेसहारा
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































