Breaking News

बिहार चुनाव: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा का विवादित बयान — “राज्य में जितने ओसामा हैं, सबको खत्म करना होगा”

Bolta Sach News
|
Bihar Elections Assam CM Himanta

बोलता सच,पटना/सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है। मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी बीच, असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्व सरमा ने सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक जनसभा के दौरान विवादित टिप्पणी कर दी, जिस पर बवाल मचने की संभावना है।


राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब पर अप्रत्यक्ष हमला

हिमंत बिस्व सरमा ने अपने भाषण में कहा,

“मैं जब रघुनाथपुर आया, तो सोचा कि यहां भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के भक्त दिखेंगे, लेकिन मुझे बताया गया कि यहां एक ‘ओसामा’ भी है। मैंने पूछा कि ये ओसामा कौन है? बताया गया कि यह ओसामा, ओसामा बिन लादेन जैसा ही है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में एक भी ओसामा बिन लादेन न रहे।”

उन्होंने आगे कहा,

“यह देश राम और सीता का देश है, यहां किसी भी ओसामा का वर्चस्व कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। देश के जितने भी ओसामा हैं, उन्हें एक-एक कर खत्म करना होगा।”

हालांकि मुख्यमंत्री सरमा ने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब की ओर था, जो दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के पुत्र हैं।


रघुनाथपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

सीवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट इस बार बेहद चर्चा में है। यहां से राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब मैदान में हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के टिकट पर राहुल कीर्ति सिंह और जदयू से विकास कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट कभी शहाबुद्दीन का गढ़ मानी जाती थी, और इसी वजह से ओसामा की उम्मीदवारी पर शुरू से ही विवाद बना हुआ है। राजद द्वारा ओसामा को टिकट दिए जाने के बाद विपक्षी दलों ने पार्टी पर “बाहुबली राजनीति को बढ़ावा देने” का आरोप लगाया था। अब असम के मुख्यमंत्री के बयान ने इस विवाद को और तीखा बना दिया है।


बढ़ सकता है राजनीतिक तूफान

हिमंत बिस्व सरमा के इस बयान पर राजद और अन्य विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से चुनावी माहौल में ध्रुवीकरण बढ़ सकता है। पहले चरण में बिहार के 6 नवंबर को मतदान होने हैं, और प्रचार के अंतिम दिन सरमा का यह बयान भाजपा के चुनावी नैरेटिव को आक्रामक दिशा देता दिख रहा है।


इस खबर को भी पढ़ें : देशभर में फैला फर्जी जीएसटी पंजीकरण का जाल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply