Breaking News

रामपुर कारखाना में बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Bolta Sach News
|
bike in rampur factory
बोलता सच देवरिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामपुर कारखाना थाना पुलिस ने सोमवार को एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल भारती पुत्र रामआधार निवासी माधवपुर के रूप में हुई है। उसे पाण्डेय चक चौराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में रोका गया। पुलिस ने उसके पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 57 H 9055) बरामद की, जो चोरी की निकली। पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। वह पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुका है। आरोपी ने बताया कि चोरी की गाड़ियां वह दूसरे राज्यों में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देता है।

पुलिस जांच में पता चला है कि राहुल पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2020 से अब तक रामपुर कारखाना थाने में उसके खिलाफ वाहन चोरी, शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में चार मामले पंजीकृत हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक जय सिंह यादव, कांस्टेबल पंकज यादव और प्रवीण शामिल रहे। थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इसे भी पढ़े : रेल यात्री बनकर करता था चोरी, पुलिस ने दबोचा – नकदी और जेवर किए बरामद

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “रामपुर कारखाना में बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद”

Leave a Comment