Breaking News

गोरखपुर से लौटते समय बोलेरो पेड़ से टकराई, दो की मौत, दो गंभीर घायल

Bolta Sach News
|
Bolero while returning from Gorakhpur

बोलता सच , कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरुआडीह के पास मंगलवार भोर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चार लोग गोरखपुर से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करा कर घर लौट रहे थे। हादसे की वजह तेज रफ्तार और घना कोहरा बताया जा रहा है।

इलाज कराकर लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही बुजुर्ग गांव निवासी झगरू शर्मा (45), उमेश शर्मा (55), कृष्णा शर्मा (18) और राहुल गौंड (25) सोमवार देर शाम अपने परिजन चंद्रिका शर्मा को इलाज के लिए गोरखपुर लेकर गए थे।

गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चंद्रिका को भर्ती कराने के बाद चारों लोग देर रात अपनी बोलेरो जीप से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रात करीब तीन बजे, जब वे थरुआडीह के समीप पहुंचे, तभी सड़क पर घना कोहरा छा गया। दृश्यता कम होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई।

दो की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में झगरू शर्मा और उमेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्णा शर्मा और राहुल गौंड गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव सपही बुजुर्ग में मातम छा गया। परिवार के लोग अस्पताल और घटनास्थल दोनों जगह पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि चारों लोग बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के थे। उमेश शर्मा गांव में खेती करते थे, जबकि झगरू शर्मा मजदूरी करते थे। दोनों अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क संकरी होने के साथ-साथ वहां पर्याप्त रोशनी नहीं होती, जिससे रात में ड्राइवरों को दिक्कत होती है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कोहरा और तेज रफ्तार प्रतीत हो रही है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी का कहना है, “हादसे के समय सड़क पर दृश्यता बहुत कम थी। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बोलेरो पेड़ से जा टकराई। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।”

गांव में नहीं जलीं दिवाली की दीये

हादसे का समय दिवाली के त्योहार से ठीक पहले का था। गांव में जहां लोग दीपावली की तैयारियों में जुटे थे, वहीं यह दुखद खबर सुनते ही पूरा माहौल शोक में बदल गया। परिजनों ने शोक में दीपावली का त्योहार न मनाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर उचित स्ट्रीट लाइट और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


संक्षेप में:

  • स्थान: थरुआडीह, हाटा कोतवाली क्षेत्र, कुशीनगर

  • मृतक: उमेश शर्मा (55), झगरू शर्मा (45)

  • घायल: कृष्णा शर्मा (18), राहुल गौंड (25)

  • कारण: घना कोहरा और अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई

  • जांच: पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे, घायलों का गोरखपुर में इलाज जारी


इस खबर को भी पढ़ें : रामगंगा पुल पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आई दादी-पोती, दोनों की मौत; दिवाली से पहले छाया मातम

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “गोरखपुर से लौटते समय बोलेरो पेड़ से टकराई, दो की मौत, दो गंभीर घायल”

Leave a Reply