Breaking News

उत्तर प्रदेश में फिर बदल रहा मौसम: 29 अक्टूबर से पूर्वी-दक्षिणी जिलों में बारिश के आसार, रात का तापमान गिरेगा 4 डिग्री तक

Bolta Sach News
|
Changing again in Uttar Pradesh
बोलता सच,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से 29 अक्टूबर से वाराणसी समेत पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन पूर्वा हवाओं की गति धीमी पड़ने के कारण रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
गुरुवार को तराई क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही देखी गई, जबकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप खिली रही और मौसम में हल्की गर्माहट महसूस की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में विकिरणीय शीतलन (रेडिएटिव कूलिंग) की प्रक्रिया तेज होगी, जिसके चलते रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

इस खबर को भी पढ़ें : कुशीनगर में अंधेरे में जिंदगी जी रहा नेत्रहीन परिवार: न घर, न पेंशन, न दो वक्त की रोटी; अधिकारी बोले—लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply