Breaking News

कांग्रेस ने चार दशक तक पटेल के योगदान को दबाया: जेपी नड्डा का आरोप, ‘मोदी ने दिया सही सम्मान’

Bolta Sach News
|
Congress had ruled under Patel for four decades.

बोलता सच/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद लगभग चार दशकों तक पटेल के योगदान को जानबूझकर इतिहास में वह स्थान नहीं दिया गया जिसके वे वास्तविक हकदार थे।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वह नेता हैं जिन्होंने सरदार पटेल की विरासत को सम्मान दिलाने का बड़ा कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने ‘@150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर पटेल जयंती के आयोजन का शुभारंभ भी किया।

“562 रियासतों को जोड़कर भारत बनाया”

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने बताया कि भारत की आजादी के समय देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था। ब्रिटिश शासन चाहता था कि भारत कभी एक मजबूत राष्ट्र के रूप में न उभरे और बिखरा हुआ ही रहे। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में सरदार पटेल ने अद्भुत नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए केवल दो वर्षों के भीतर सभी रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। नड्डा ने कहा, “इतना बड़ा योगदान देने के बावजूद कांग्रेस सरकारों ने राजनीतिक कारणों से पटेल को वह प्रतिष्ठा नहीं दी जिसके वे हकदार थे।”

कांग्रेस पर तीखा हमला: “1950 से 1991 तक नहीं दिया भारत रत्न”

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 1950 से 1991 तक देश में लगातार कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन इस दौरान किसी भी प्रधानमंत्री ने पटेल को भारत रत्न सम्मान देने का निर्णय नहीं लिया। नड्डा के अनुसार, “कांग्रेस ने राजनीतिक साजिशों के तहत पटेल को इतिहास के पन्नों से पीछे रखने की कोशिश की। यह अन्याय वर्षों तक चलता रहा, जिसे समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।”

मोदी सरकार की पहल: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बताया सच्ची श्रद्धांजलि

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए गुजरात के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया। उन्होंने कहा, “यह प्रतिमा सिर्फ एक धातु संरचना नहीं है, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की उस भावना का प्रतीक है जिसे पटेल ने अपने कठोर परिश्रम, दूरदर्शी सोच और दृढ़ नेतृत्व से साकार किया था।”

पटेल की विरासत पर जोर

जेपी नड्डा ने सरदार पटेल की विरासत को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने विभाजित हिंदुस्तान को एक मजबूत, एकजुट और अखंड राष्ट्र में बदलने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि पटेल ने देश को विदेशी मानसिकता, विभाजन और अव्यवस्था से मुक्त कराया। नड्डा के अनुसार, “आज जब देश उनकी जयंती मना रहा है, तब हमें याद रखना चाहिए कि उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी।”

‘@150 यूनिटी मार्च’ का संदेश

नड्डा ने बताया कि इस यूनिटी मार्च का मुख्य उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी पटेल के योगदान, उनके संघर्ष और उनके निर्णायक नेतृत्व को समझ सके। उन्होंने कहा कि आज देश जिन चुनौतियों से गुजर रहा है, उनमें पटेल की दूरदृष्टि और नेतृत्व शैली प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पटेल की जयंती के इस आयोजन को सफल बनाया।


इसको भी पढ़ें : देश में बड़ी प्रशासनिक सुधार पहल: केंद्र सरकार ने चार श्रम संहिताओं को तुरंत प्रभाव से लागू किया, 29 पुराने कानून खत्म

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “कांग्रेस ने चार दशक तक पटेल के योगदान को दबाया: जेपी नड्डा का आरोप, ‘मोदी ने दिया सही सम्मान’”

Leave a Reply