Breaking News

कफ सिरप तस्करी मामला: मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार, थाईलैंड होते हुए सिंगापुर जा रहा था

Bolta Sach News
|
cough syrup smuggling case

बोलता सच : कफ सिरप तस्करी मामले में सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध कारोबार के मास्टरमाइंड माने जा रहे शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, भोला थाईलैंड की फ्लाइट में बैठने वाला था, जहां से वह सिंगापुर जाने की तैयारी में था। भोला शैली ट्रेडर्स का मालिक है और इसी फर्म का नाम बड़े स्तर पर सामने आया था।

शैली ट्रेडर्स ने बेची थीं 7,53,000 शीशियाँ

सोनभद्र में कोडीनयुक्त कफ सिरप के बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार का पर्दाफाश तब हुआ जब औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य की जांच में दो मेडिकल स्टोरों की संदिग्ध गतिविधियाँ उजागर हुईं।
जांच के दौरान सामने आया कि रांची स्थित शैली ट्रेडर्स ने सोनभद्र की दो दुकानों—

  • मेसर्स मां कृपा मेडिकल और

  • मेसर्स शिविक्षा फार्मा
    को कुल 7,53,000 शीशियाँ (7.53 करोड़ एमएल) कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई की थी।

यह मात्रा अत्यंत संदिग्ध पाई गई और दोनों दुकानों पर इसका न तो कोई स्टॉक मिला, न बिक्री का रेकॉर्ड

दुकानें महीनों से बंद, अंदर मिला खाली परिसर

25 नवंबर को लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर औषधि निरीक्षक टीम ने दोनों फर्मों की जांच की। दुकानें बंद मिलीं और पड़ोसियों ने बताया कि ये महीनों से बंद रहती हैं।
मालिक द्वारा भेजी गई चाबी से दुकान खोली गई, जिसके अंदर—

  • कोई दवाई का स्टॉक नहीं,

  • न लाइसेंस की प्रति,

  • न रजिस्टर या बिक्री का कोई रेकॉर्ड मिला।

एफआईआर दर्ज

इस मामले में शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल सहित दोनों फार्मा संचालकों—दोनों सगे भाइयों—के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब भोला जायसवाल के हिरासत में आने के बाद पुलिस तस्करी गिरोह के नेटवर्क की आगे जांच कर रही है।


इसको भी पढ़ें : बघौचघाट : अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग,गाय झुलसी, लाखों का सामान राख

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply