बोलता सच न्यूज़ : बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट पर मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 12 गोवंशीय पशु बरामद हुए — जिनमें 11 जीवित और एक मृत था। मौके से चार आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें:
-
महबूब आलम उर्फ समीर (निवासी: मऊ)
-
रियाज खान उर्फ बिकाऊ और सेराज खान उर्फ रियाज (निवासी: बलिया)
-
और एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस ने वाहन और पशुओं को कब्जे में लेकर थाना बनकटा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि “पुलिस की तत्परता से बड़ी संख्या में गोवंश की तस्करी को रोका गया है। सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़े : देवरिया में स्कूली वाहनों को लेकर सख्त हुई प्रशासनिक निगरानी, डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































