Breaking News

सड़क पार करना बना जानलेवा, देवरिया में महिला की मौत

Bolta Sach News
|
crossing the road
बोलता सच देवरिया। देवरिया के देवरिया-कसया मार्ग पर बालपुर श्रीनगर चौराहे के पास गुरुवार को एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान कौला मुंडेरा निवासी 50 वर्षीय ऊषा देवी के रूप में हुई है। वह अपने मायके वालपुर श्रीनगर चौराहे निवासी राजेश मद्धेशिया के घर आई थी।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
गुरुवार की सुबह ऊषा देवी घर के सामने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान देवरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन घायल महिला को पहले सीएचसी ले गए। वहां से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े : महिला की मृत्यु पर दो डॉक्टर सहित पांच आरोपितों पर केस दर्ज

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment