बोलता सच देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के मेडिनोवा अस्पताल में इंजेक्शन लगाने से सोमवार को हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले में पुलिस ने दो डॉक्टर सहित पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के डॉ. फिरोज, डॉ. बाबू खान समेत पांच लोगों पर इलाज में लापरवाही और आर्थिक शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया है। तरकुलवा के बरईपट्टी गांव की रहने वाली हसन तारा पत्नी अब्दुल लतीफ 24 जून को सीढ़ी से उतर रही थीं, इसी दौरान गिर पड़ी और पैर में फ्रैक्चर हो गया था। चिकित्सकों ने 2 जुलाई को ऑपरेशन किया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। सोमवार को टांका कटवाने, चेकअप और दवा के लिए अस्पताल बुलाया गया था।
परिजनों के अनुसार, महिला नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे अब्दुल खुद्दश ने तहरीर में बताया कि मां का मेडिनोवा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
डॉ. फिरोज ने प्रारंभिक जांच के बाद दवाएं दीं और 10 दिन बाद दिखाने को कहा। 10 दिन बाद जब दोबारा अस्पताल गए, तो डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन करने की बात कही। अस्पताल ने 1.20 लाख रुपये का खर्च बताया। पूरा भुगतान करने के बाद ऑपरेशन किया गया। सोमवार को जब महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तो इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी मौत हो गई।कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने डॉ. फिरोज, डॉ. बाबू खान, इमरान, अतुल कुमार और हसनैन पर केस दर्ज किया गया है।
1 thought on “महिला की मृत्यु पर दो डॉक्टर सहित पांच आरोपितों पर केस दर्ज”