Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस: अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े टीचर्स और पूर्व छात्रों पर NIA की कड़ी नजर, लुधियाना के डॉक्टर जान निसार आलम से घंटों पूछताछ

Bolta Sach News
|
Delhi Blast Case Al-Falah University

बोलता सच : दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले की जांच तेज होने के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े शिक्षकों और वहां से पढ़ चुके पूर्व छात्रों को भी अपनी जांच के दायरे में शामिल कर रही है। एजेंसी ने विशेष रूप से उन छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया है जिनका लगातार विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों से संपर्क बना हुआ है। इसी क्रम में लुधियाना के रहने वाले डॉक्टर जान निसार आलम का नाम भी जांच में सामने आया, जिसके बाद NIA ने उनकी तलाश शुरू की।


लुधियाना में क्लीनिक पर पहुंची टीम, बंगाल में शादी समारोह के दौरान पकड़ा गया डॉक्टर

जानकारी मिलते ही जांच टीम लुधियाना के बस्ती जोधेवाल स्थित बाल सिंह नगर इलाके में उनके क्लीनिक पर पहुंची। वहां से यह पता चला कि डॉ. जान निसार अपनी चचेरी बहन के निकाह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के डालखोला इलाके में गए हुए हैं। इसके बाद NIA की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शादी की तैयारियों के बीच ही हिरासत में ले लिया।

एजेंसी ने डॉ. आलम से कई घंटों तक पूछताछ की और उनके संपर्कों, विश्वविद्यालय से जुड़े रिश्तों और हालिया गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, मगर साफ चेतावनी दे दी गई कि जांच के दौरान जब भी आवश्यकता होगी, उन्हें फिर से बुलाया जाएगा।


इलाके में दहशत, परिवार ने सहयोग का भरोसा दिया

डॉ. आलम का नाम सामने आने के बाद बाल सिंह नगर इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल बन गया है। हालांकि NIA की मुख्य टीम लुधियाना नहीं पहुँची, लेकिन दो दिन पहले खुफिया विभाग की एक टीम यहां आई थी और परिवार तथा पड़ोसियों से जानकारी जुटाई थी।

जांच के दौरान जब टीमें डॉक्टर के घर पहुंचीं, उस समय घर पर केवल उनके पिता तोहिद आलम मौजूद थे। उन्होंने बहुत कम बात की और जांच के दौरान सहयोग करने की बात कही। पिता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बेटे ने किसी भी गलत गतिविधि में शामिल होने का कोई संकेत कभी नहीं दिया।


2020 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से की MBBS की पढ़ाई

परिवार के अनुसार डॉ. जान निसार आलम ने 2020 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्होंने लुधियाना में अपना क्लीनिक शुरू किया। पिता का कहना है कि उनका बेटा आगे की पढ़ाई करने की तैयारी में था और इसी कारण अपने कुछ प्रोफेसरों से लगातार संपर्क में रहता था।

दिल्ली ब्लास्ट की घटना जिस दिन हुई, उसी दिन डॉक्टर आलम शादी में शामिल होने पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए थे। यही वजह थी कि जांच एजेंसियों को उनके सफर और गतिविधियों की बारीकी से छानबीन करनी पड़ी।


NIA की पूछताछ के बाद मिली चेतावनी

NIA ने पूछताछ के बाद डॉक्टर को छोड़ दिया, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि आगे भी उनसे पूछताछ हो सकती है। जांच एजेंसियां अभी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, पूर्व छात्रों और उनके आपसी संपर्कों को खंगाल रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं किसी नेटवर्क या संदिग्ध गतिविधि का लिंक तो नहीं है।

डॉ. आलम के पिता का कहना है—
“हम पूरी तरह से जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं। अगर हमारे बेटे की कभी भी जरूरत पड़ी, वह खुद जाकर जांच में शामिल होगा।”


जांच जारी, कई नामों की तफ्तीश

सूत्रों के अनुसार NIA के पास अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई अन्य नाम भी आए हैं, जिन पर जल्द ही पूछताछ हो सकती है। एजेंसी विशेष रूप से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों या पूर्व छात्रों के बीच कोई ऐसा नेटवर्क सक्रिय है जो संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा हो।

फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच जारी है और आने वाले दिनों में NIA कई और लोगों से संपर्क कर सकती है।


इसको भी पढ़ें : दिल्ली विस्फोट के बाद राम मंदिर की सुरक्षा सख्त, ध्वजारोहण समारोह में मेहमानों के मोबाइल फोन लेकर प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “दिल्ली ब्लास्ट केस: अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े टीचर्स और पूर्व छात्रों पर NIA की कड़ी नजर, लुधियाना के डॉक्टर जान निसार आलम से घंटों पूछताछ”

Leave a Reply