Breaking News

तेजस MK1A की डिलिवरी शुरू करने को तैयार HAL, अगले 36 महीनों में आएंगे पहले 8 फाइटर जेट

Bolta Sach News
|
Deliveries of Tejas MK1A begin

बोलता सच/नई दिल्ली: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जल्द ही तेजस MK1A की पहली खेप की डिलिवरी शुरू करने जा रहा है। जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ इंजन सप्लाई को लेकर हुए समझौते के बाद कंपनी ने शुरुआती 8 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) अगले 24 से 36 महीनों में भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना बनाई है।

शुरुआती चरण में धीमी, आगे बढ़ेगी रफ्तार
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती उत्पादन की गति इंजन सप्लाई की सीमाओं के कारण धीमी रहेगी। हालांकि चौथे साल से उत्पादन तेज होने की संभावना है। GE और HAL के बीच 7 नवंबर को हुए करार के तहत GE कुल 97 LCA तेजस MK1A के लिए 113 F404-GE-IN20 इंजन उपलब्ध कराएगा।

डिलिवरी तीन शेड्यूल्ड खेपों में
HAL के इंटरनल चार्ट के अनुसार, तीन अलग-अलग खेपों में 24-24 फाइटर जेट दिए जाएंगे—37वें, 49वें और 61वें महीने में। अंतिम 12 विमानों की सप्लाई 2031 के अंत से 2032 के अंत तक होगी। तेज उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए HAL की तीनों असेंबली लाइन पर निरंतर काम होगा।

इंजन संख्या 97 से अधिक क्यों?
सूत्रों ने बताया कि 113 इंजनों का ऑर्डर इस वजह से है क्योंकि इंजनों की एक निर्धारित शेल्फ लाइफ होती है और समय-समय पर प्रतिस्थापन की जरूरत पड़ सकती है। भविष्य में बेड़े के विस्तार के साथ और इंजनों का ऑर्डर भी जोड़ा जाएगा।


तेजस MK1A की प्रमुख खूबियाँ

  • नया एवियोनिक्स आर्किटेक्चर

  • उन्नत रडार सिस्टम

  • एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग क्षमता

  • बड़े युद्ध अभियानों के लिए उपयुक्त डिजाइन


इसको भी पढ़ें : अमेरिका से भारत लाया जा रहा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई आज पहुंचेगा दिल्ली, 18 संगीन मामलों में वांटेड

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply