Breaking News

देवरिया बार एसोसिएशन चुनाव: नामांकन प्रक्रिया पूरी, 2 अगस्त को होगा मतदान

Bolta Sach News
|
Deoria Bar Association Election
बोलता सच देवरिया। देवरिया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। न्यायालय परिसर सुबह से ही चुनावी माहौल में रहा। सैकड़ों अधिवक्ता नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपने समर्थित प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव समेत कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के लिए नामांकन भरे गए। इस बार अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। इससे मुकाबला रोचक हो गया है। महासचिव पद पर भी युवा और अनुभवी अधिवक्ताओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर न्यायालय पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया। प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने चुनावी उत्साह को और भी बढ़ा दिया। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी रामेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 25 जुलाई को की जाएगी। इसके बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 2 अगस्त को निर्धारित है।

इसे भी पढ़े : देवरिया में नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष के 5 पर FIR दर्ज

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया बार एसोसिएशन चुनाव: नामांकन प्रक्रिया पूरी, 2 अगस्त को होगा मतदान”

Leave a Comment