Breaking News

देवरिया: प्रेम संबंधों में दरार बनी मौत की वजह, भटनी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई युवती की हत्या की गुत्थी

Bolta Sach News
|
Deoria Crack in love relationship
बोलता सच , देवरिया। भटनी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवती की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए बताया कि उसने प्रेम संबंधों में बढ़ते विवाद और मनमुटाव के चलते युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को खेत में मिला था शव, इलाके में मची थी सनसनी

गुरुवार की सुबह देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में एक खेत में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। अगले ही दिन, यानी शुक्रवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

प्रेमी ने विवाद के चलते की हत्या — पुलिस

एसपी देवरिया संजय सुमन के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में भटनी पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की। जांच में सामने आया कि मृतका का गांव के ही युवक रोहित कुशवाहा पुत्र विजय बहादुर कुशवाहा, निवासी धर्मखोर दूबे, थाना खामपार से प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने युवती को 16 अक्टूबर की शाम खेत में मिलने के लिए बुलाया। वहीं दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

खैराट पुल के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी रोहित कुशवाहा कहीं भागने की फिराक में है और खैराट पुल के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी जांच में हत्या में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

मृतका के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा

इस मामले में मृतका के पिता हदीश, निवासी ग्राम धर्मखोर दूबे ने थाना भटनी में तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री शाम को घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो गांव के बाहर खेत में उसकी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की परिस्थितियों से यह स्पष्ट हुआ कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी।

तकनीकी साक्ष्य ने खोली गुत्थी

भटनी पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग और सोशल मीडिया चैटिंग का गहन विश्लेषण किया गया। इससे यह सामने आया कि वह आखिरी बार अपने प्रेमी रोहित कुशवाहा के संपर्क में थी। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन मैच होने के बाद पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में वारदात की पूरी सच्चाई उगल दी।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहा

एसपी संजीव सुमन ने इस त्वरित खुलासे पर भटनी पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि “महज 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस टीम की सजगता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं और युवतियों से जुड़े अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि समाज में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

मामले से जुड़ी मुख्य बातें

  • हत्या का खुलासा 24 घंटे के भीतर किया गया।
  • आरोपी मृतका का प्रेमी निकला।
  • प्रेम संबंधों में मनमुटाव के चलते हत्या की गई।
  • आरोपी से चाकू, मोबाइल और कपड़े बरामद हुए।
  • पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

इस को भी पढ़ें : भाटपार रानी पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया हत्या का रहस्य, दो आरोपी गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया: प्रेम संबंधों में दरार बनी मौत की वजह, भटनी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई युवती की हत्या की गुत्थी”

Leave a Reply