Breaking News

देवरिया: साइबर क्राइम टीम ने दिलाई बड़ी राहत, मिनरल वाटर फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगे गए 30 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए

Bolta Sach News
|
Deoria Cyber ​​Crime Team got it done

बोलता सच,देवरिया : देवरिया पुलिस ने साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिले की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में पीड़ित के 30 लाख रुपये वापस दिलाए हैं। यह रकम मिनरल वाटर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी में हड़प ली गई थी।

फ्रेंचाइजी के नाम पर 30 लाख की ठगी

सरौली थाना क्षेत्र के बस पर बैठा गांव निवासी ज्ञानचंद यादव को जालसाजों ने मिनरल वाटर की फ्रेंचाइजी देने का लालच दिया। ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क कर अलग-अलग तरीकों से कुल 30 लाख रुपये ठग लिए गए। राशि हड़पने के बाद जालसाज फरार हो गए।

तुरंत सक्रिय हुई साइबर टीम

पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद देवरिया साइबर क्राइम टीम ने तेजी से जांच शुरू की। टीम ने संबंधित बैंकों, भुगतान गेटवे और तकनीकी प्लेटफॉर्म से समन्वय करते हुए लगातार प्रयास किए और आखिरकार 26 नवंबर को पूरी ठगी की राशि वापस मंगवाने में सफलता प्राप्त की। रकम नियमानुसार पीड़ित के बैंक खाते में भेज दी गई।

राशि वापस मिलते ही ज्ञानचंद यादव ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

पुलिस की जनता से अपील


देवरिया पुलिस ने नागरिकों को साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा—

  • किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी, पासवर्ड, पिन, सीवीवी जैसी जानकारी साझा न करें।

  • लुभावने ऑफर, संदिग्ध लिंक और अज्ञात ऐप्स के जरिए भुगतान बिल्कुल न करें।

  • साइबर अपराध होते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

देवरिया पुलिस ने जनता से स्वयं जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की है, ताकि कोई भी ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो सके।


इसको भी पढ़ें : देवरिया: विदाई से ठीक पहले दुल्हन फरार, हड़कंप; दूल्हा पक्ष ने पुलिस से लगाई गुहार

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “देवरिया: साइबर क्राइम टीम ने दिलाई बड़ी राहत, मिनरल वाटर फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगे गए 30 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए”

Leave a Reply