Breaking News

देवरिया: डीएम दिव्या मित्तल ने सखिनी गांव में गौशाला का किया उद्घाटन, समाजिक सहयोग की सराहना

Bolta Sach News
|
Deoria DM Divya Mittal

बोलता सच : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विकास खंड पथरदेवा की ग्राम पंचायत सखिनी में नव-निर्मित गौशाला का उद्घाटन किया। यह गौशाला क्षेत्रवासियों के सहयोग और धार्मिक भावना से प्रेरित होकर बाबा चंद्रनाथ मंदिर परिसर में निर्मित की गई है। डीएम के गांव पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने फीता काटकर किया और औपचारिक रूप से गौशाला को जनता को समर्पित किया।

ग्रामवासियों के सहयोग से बना 3.5 लाख की लागत का गौशाला

मंदिर के पुजारी महंथ प्रेम गिरी महाराज ने बताया कि गौशाला का निर्माण पूरी तरह से गांव के लोगों के सहयोग और चंदे की राशि से कराया गया है। इसकी कुल लागत लगभग 3.5 लाख रुपये है। नवीन गौशाला में दर्जनों गायों के सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि वर्तमान में सात गौ-धन की नियमित सेवा की जा रही है।

पूजा-अर्चना और गौ-सेवा में शामिल हुईं डीएम

उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने विधिवत पूजा-अर्चना की और गौ माता को माल्यार्पण कर उन्हें प्रसाद भी खिलाया। इसके बाद उन्होंने रामचरित मानस के पाठ का श्रवण किया और क्षेत्र के नागरिकों के लोक-कल्याण, समृद्धि और शांति की कामना की।

समाजिक सहयोग की मिसाल: डीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महंथ प्रेम गिरी महाराज और ग्रामीणों द्वारा किए गए इस सामूहिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से बनाई गई यह गौशाला सेवा, संस्कार और एकता की उत्कृष्ट मिसाल है। डीएम ने ग्रामीणों के योगदान को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पशुओं की सेवा के लिए महत्त्वपूर्ण हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का कार्य भी करते हैं।

ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति

कार्यक्रम में ग्राम सभा सखिनी व आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस सामुदायिक आयोजन को सफल बनाया। गौशाला के उद्घाटन के साथ ही गांव के लोगों ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया: डीएम दिव्या मित्तल ने सखिनी गांव में गौशाला का किया उद्घाटन, समाजिक सहयोग की सराहना”

Leave a Reply