Breaking News

देवरिया: सुबह-सुबह लापता हुए पांच बच्चे, दो घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद

Bolta Sach News
|
Deoria Missing early in the morning
बोलता सच देवरिया : भलुअनी थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच नाबालिग बच्चे लापता हो गए। बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना सुबह 9:30 बजे मिली, जब गांव निवासी राजकुमार दूबे ने पुलिस को बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा दिव्यान्शु दूबे और चार अन्य बच्चे—प्रियांशी दूबे (9 वर्ष), दिव्यांशी दूबे (7 वर्ष), रिया दूबे (12 वर्ष) और शिवांगी यादव (8 वर्ष)—सुबह 5 बजे टहलने के लिए निकले थे और वापस नहीं लौटे।

पुलिस की तत्परता से दो घंटे में मिले सभी बच्चे
भलुअनी पुलिस ने तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दो टीमें गठित कीं। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से अलग-अलग दिशाओं में तलाशी अभियान शुरू किया गया। लगभग दो घंटे बाद सभी बच्चे खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम बकुची चौराहे पर मिल गए। पूछताछ में पता चला कि बच्चे रिया दूबे के मामा के घर जा रहे थे और जानकारी न देने के कारण परिजन परेशान हो उठे।

थाने में काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा गया
पुलिस बच्चों को थाने ले गई, जहां उनकी काउंसलिंग की गई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद उन्हें उनके परिजनों—कृष्ण कुमार दूबे, निखिल दूबे, देवन्ती देवी और नदेश्वर दूबे—को सौंप दिया गया। बच्चों की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने भलुअनी पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए आभार जताया।

प्रशासन की अपील

पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को कहीं बाहर भेजने से पहले उचित जानकारी और निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।


ये भी पढ़े : देवरिया: धर्मांतरण के आरोपों के बाद प्रशासन ने ईजी मॉल किया सील, मालिक फरार

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “देवरिया: सुबह-सुबह लापता हुए पांच बच्चे, दो घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद”

Leave a Reply