बोलता सच : देवरिया जिले के बरहज, सुरौली और मदनपुर थाना क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से रात के समय उड़ते हुए ड्रोन देखे जाने की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन रहस्यमयी उड़ानों के चलते ग्रामीण रातभर जागकर अपने गांव और खेतों की निगरानी कर रहे हैं। मदनपुर थाना क्षेत्र के अजयपुरा मरवट गांव में 10 सितंबर को तीन ड्रोन दिखाई दिए। ग्राम प्रधान विनोद चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात को चार ड्रोन करीब एक घंटे तक आसमान में मंडराते रहे। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी।
भलुअनी थाना क्षेत्र के ठाकुर देवरिया गांव में भी शुक्रवार रात 11 बजे दो ड्रोन देखे गए। वहीं, उसी रात करौंदी के झंझवा टोला में भी दो ड्रोन लगभग एक घंटे तक गांव के ऊपर उड़ते रहे। शनिवार रात को सुरौली थाना क्षेत्र में एक ड्रोन चमकती लाइट के साथ दो घंटे से अधिक समय तक उड़ता रहा। सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं, भलुअनी थानाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि ड्रोन की गतिविधियों के स्रोत की गहन जांच की जा रही है। इन घटनाओं के चलते इलाके में बाहरी लोगों और फेरीवालों को शक की निगाह से देखा जा रहा है। ग्रामीण रात में जागकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़े : देवरिया: डिघवा गांव के तालाब में मिला वृद्ध का शव, मौत के कारणों की जांच जारी
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































