Breaking News

देवरिया: टीईटी अनिवार्यता आदेश के खिलाफ शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन

Bolta Sach News
|
Deoria TET Compulsory Order
बोलता सच देवरिया : उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को देवरिया में हजारों शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर 1 सितंबर 2025 को जारी टीईटी अनिवार्यता आदेश का विरोध किया।
शिक्षकों की आपत्तियाँ
  • जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आदेश को असंवैधानिक बताया और कहा कि किसी अन्य विभाग में कर्मचारियों पर ऐसी शर्त लागू नहीं है।
  • जिलामंत्री अमित प्रकाश यादव ने 20–25 वर्ष सेवा वाले शिक्षकों को इस नियम से बाहर रखने की मांग की।
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षकों और उन शिक्षकों के लिए छूट होनी चाहिए जिन्हें इंटर या अन्य योग्यता पर नियुक्त किया गया था।
  • जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल ने 2009 के मूल अधिनियम का हवाला देते हुए बताया कि इसमें 2000 से पहले नियुक्त शिक्षकों को छूट दी गई थी, लेकिन 2017 में बिना राजपत्र जारी किए संशोधन कर दिया गया।
ज्ञापन और चेतावनी

शिक्षकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को दिल्ली तक ले जाया जाएगा।

संगठन का समर्थन
कार्यक्रम में संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री विजय भारत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों को पूरा समर्थन दिया और संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया।
बड़ी भागीदारी

प्रदर्शन में महिला और पुरुष दोनों शिक्षकों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला संयुक्त मंत्री गोपकेश जायसवाल और प्रभारी संदीप कुमार द्विवेदी ने किया।


ये भी पढ़े : तेज रफ्तार बाइक खड़ी डीसीएम से टकराई, दो छात्रों की मौत, एक गंभीर

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “देवरिया: टीईटी अनिवार्यता आदेश के खिलाफ शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन”

Leave a Reply