Breaking News

देवरिया : बघौचघाट में दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, पांच घायल

Bolta Sach News
|
Deoria Two in Baghauchghat

बोलता सच देवरिया : देवरिया जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। दशहरा मेला देखकर लौट रहे सात युवक दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बघौचघाट थाना क्षेत्र के मलवावर गांव के पास उनकी बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सातों युवक सड़क पर तड़पने लगे। मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

देर रात हुई भीषण टक्कर

जानकारी के अनुसार, बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइलसवा गांव निवासी शंभू (22) अपने दोस्तों विकास सनी (17), मुकेश साहनी (18) और अमित यादव (18) के साथ कस्बे के दशहरा मेले में गया था। मेला घूमने के बाद रात करीब 12 बजे चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। दूसरी ओर पकहां के रामनगर गांव निवासी शिवम (18), नितेश यादव (17) और एक अन्य युवक भी ट्रिपलिंग करते हुए बाइक से घर जा रहे थे।

करीब 1:30 बजे जब दोनों बाइकें बघौचघाट-पकहां मार्ग पर मलवावर गांव के पास पुलिया के निकट पहुंचीं, तभी उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों की रफ्तार करीब 70 किमी प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है।

मौके पर दो की मौत

हादसे में कोइलसवा निवासी शंभू और पकहां निवासी शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। वहीं अन्य पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को पथरदेवा सीएचसी ले जाया गया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद शंभू और शिवम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में विकास, नितेश, अमित यादव और दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां चार की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से हुआ। न तो किसी युवक ने हेलमेट पहना था और न ही बाइक पर सवारियों की संख्या नियमों के अनुसार थी। चार लोग एक बाइक पर और तीन दूसरी बाइक पर बैठे थे। रफ्तार बहुत तेज थी और सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी। ऐसे में जब दोनों बाइकों की हेडलाइट्स आमने-सामने पड़ीं तो चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और सीधी टक्कर हो गई। पुलिस ने भी माना कि अगर युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

पुलिस और डायल-112 की तत्परता

बघौचघाट थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि हादसा रात करीब 1:40 बजे हुआ। जैसे ही सूचना मिली, डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सिपाही छोटे लाल और चालक राजेश यादव की तत्परता से घायलों को तत्काल इलाज मिला, जिससे कई जिंदगियां बच सकीं।

शंभू: टेंट और डीजे का कारोबार करता था

हादसे में जान गंवाने वाला शंभू कुशवाहा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने पिता के साथ टेंट और डीजे का कारोबार करता था। हादसे की रात भी उसने पोखारीपुर टोला में डीजे बजाया था और वहां से मेला घूमने दोस्तों के साथ निकल गया था। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। महज कुछ महीने पहले जून में ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

शिवम: घर का इकलौता बेटा

दूसरा मृतक शिवम शर्मा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता मुंबई में फल बेचने का काम करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे तुरंत गांव लौटने के लिए निकल पड़े। शिवम 11वीं का छात्र था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन घर पर ही पढ़ाई कर रही है। मां नीतू देवी और बहन महिमा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सपनों का सहारा कुछ ही क्षणों में छिन गया।

गांव में पसरा मातम

हादसे की खबर जैसे ही गांवों में पहुंची, मातम पसर गया। कोइलसवा और पकहां दोनों गांवों में लोग परिवार के दुख में शामिल होने पहुंचने लगे। हर कोई इस दर्दनाक हादसे की चर्चा करता नजर आया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क पर स्ट्रीट लाइट होती और युवक नियमों का पालन करते तो शायद यह बड़ा हादसा टल जाता।

प्रशासन और पुलिस की अपील

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, ओवरलोडिंग और रफ्तार से बचें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन की डोर तोड़ देती है और परिवारों को हमेशा के लिए गमगीन कर देती है।


कुल मिलाकर, यह हादसा रफ्तार, ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा है। दो परिवारों ने अपने बेटों को खो दिया, जबकि पांच अन्य युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दशहरे की रात खुशियों से भरी होनी चाहिए थी, लेकिन इन परिवारों के लिए यह काली रात बनकर आई।

इस खबर को भी पढ़ें : विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर से निकली पारंपरिक विजय शोभायात्रा, सर्वसमाज ने किया स्वागत

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “देवरिया : बघौचघाट में दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, पांच घायल”

Leave a Reply