Breaking News

देवरिया: ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार मामले की सुनवाई 18 सितंबर तक टली

Bolta Sach News
|
Deoria Under the overbridge
बोलता सच ( देवरिया ) : शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार को लेकर नियत प्राधिकारी (एसडीएम सदर) की अदालत में चल रहे प्रकरण की सुनवाई बृहस्पतिवार को नहीं हो सकी। प्रशासनिक व्यस्तता के चलते कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि ओवरब्रिज के नीचे बनी इस मजार को लेकर शिकायत की गई है कि इसका निर्माण बिना किसी मानचित्र स्वीकृति के सरकारी भूमि पर किया गया है। यह मामला विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसे लेकर नियत प्राधिकारी के समक्ष याचिका दायर की गई है।
11 सितंबर को दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई होनी थी, लेकिन एसडीएम सदर की प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण अदालत की कार्यवाही नहीं हो सकी। इसके बाद नई तिथि निर्धारित करते हुए सुनवाई को 18 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में तेजी उस वक्त आई जब सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मामले को लेकर पत्राचार किया। अब नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय हो सकता है कि मजार को लेकर क्या कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े : देवरिया-कसया मार्ग पर सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply