Breaking News

देवरिया :अनोखी शादी जब फावड़ा हुआ बेरोज़गार: मठकोड़वा में जेसीबी ने संभाला मोर्चा

Bolta Sach News
|
Deoria Unique wedding when shovel
बोलता सच,देवरिया : देवरिया के इजरही गांव में आयोजित एक शादी के मठकोड़वा कार्यक्रम में इस बार अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जहां मिट्टी कोड़ने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। यह अनूठी रस्म पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बन गई और लोगों की चर्चा का विषय रही। शनिवार शाम गांव के शिब्बू गुप्ता और उमेश गुप्ता के परिवार में यह आयोजन हुआ। यह परंपरा गोरखपुर के विकास गुप्ता के साथ तय हुए विवाह संबंध के उपलक्ष्य में निभाई गई।
आम तौर पर फावड़ा और कुदाल से होने वाली मिट्टी कोड़ने की रस्म को परिवार ने इस बार खास और अलग बनाने के लिए नए तरीके से सम्पन्न किया। यादगार बनाने की इच्छा से उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद ली, जो सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी।
जैसे ही जेसीबी ने मिट्टी कोड़ना शुरू किया, बड़ी संख्या में ग्रामीण इसे देखने उमड़ पड़े। क्षेत्र में पहली बार किसी विवाह रस्म में जेसीबी का इस्तेमाल होने से लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली। गांव वालों के अनुसार, मशीन के आते ही पूरे क्षेत्र में इसकी खबर फैल गई। कई ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इसे रिकॉर्ड भी किया। परिवार का कहना था कि उनका उद्देश्य रस्म को विशेष और आकर्षक बनाना था, जिसमें मेहनत और समय दोनों बचा और कार्यक्रम यादगार भी बन गया। मठकोड़वा पूरी तरह उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
यह घटना प्रदेश सरकार के ‘जेसीबी मॉडल’ की बढ़ती लोकप्रियता को अब शादी-ब्याह की परंपराओं तक पहुंचती दिखाती है। पहले जहां जेसीबी का प्रयोग सिर्फ सरकारी या निर्माण कार्यों में होता था, वहीं अब ग्रामीण सामाजिक आयोजनों में भी इसकी मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है। इजरही गांव की यह घटना आधुनिकता और परंपरा के संगम को लेकर लोगों के बीच नई चर्चा को जन्म दे रही है।

इसको भी पढ़ें : मलवाबर बनरही में 48 अवैध पट्टे निरस्त: जांच में अनियमितता उजागर, गांव में हड़कंप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply