Breaking News

देवरिया: वायरल वीडियो मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

Bolta Sach News
|
देवरिया: वायरल वीडियो
बोलता सच : देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में टीम ने दोनों आरोपियों को सेमरौना मार्ग पर बंधा के पास से शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया। दोनों को मेडिकल कराने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना 13 जून की है, जब छपरा बुजुर्ग थाना एकौना निवासी राज निषाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर विट्ठलपुर के हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद को खेत में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा था। गंभीर रूप से घायल भोलू की 21 जून को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
मृतक की मां दुर्गावती देवी की शिकायत पर रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पहले मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों फरार हो गए। पुलिस ने जांच में दर्ज मुकदमा में गैर गदारतन हत्या की धारि बढ़ा दी। मुख्य आरोपी राज निषाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।पुलिस अनःय दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी । रुद्रपुर पुलिस को सूचना मिली कि सेमरौना मार्ग पर बंधा के पास से रतनदीप निषाद पुत्र हरिलाल निषाद निवासी विट्ठलपुर थाना रुद्रपुर और सन्नी निषाद पुत्र सचिदानन्द निषाद निवासी सिहोरचक थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया।
एसपी विक्रांत वीर ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उनके निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : हर मजहब, हर वर्ग की अंतिम यात्रा में पहुंचते हैं विजय कुशवाहा: मानवता को मानते हैं धर्म

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply